Job Alert! कैंटोनमेंट बोर्ड में मिडवाइफ, इलेक्ट्रीशियन समेत कई पदों पर होगी भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई
Cantonment Board Jobs 2022: छावनी परिशद फतेहगढ़ में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत डॉक्टर (RMO), मिडवाइफ, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट पदों के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.
Cantonment Board Recruitment 2023: कैंटोनमेंट बोर्ड फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. ऐसे में इन फील्ड से आने वाले कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए तैयार रहे. आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट fatehgarh.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकेंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स 21 जनवरी 2023 से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
वहीं, भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 फरवरी तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के तहत जरूरी योग्यता
1.आरएमओ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने एमबीबीएस की डिग्री के साथ-साथ एक साल की इंटर्नशिप की हो. साथ ही कैंडिडेट्स को एमसीआई में रजिस्टर होना जरूरी है.
2.मिडवाइफ पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. साथ ही 2 वर्षीय एएनएम कोर्स कर रखा हो. साथ ही कैंडिडेट्स का स्टेट मेडिकल फैसिलिटी में रजिस्ट्रेशन हो.
3.इलेक्ट्रीशियन/मोटर पंप ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास मैट्रिक के बाद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई पास की योग्यता होनी चाहिए.
एज लिमिट
आरएमओ पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 23 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
मिडवाइफ पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल निर्धारित की गई है.
इलेक्ट्रीशियन/मोटर पंप ऑपरेटर के लिए अधिकतम आयु 30 साल तय है.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और फीमेल कैंडिडेट्स को 400 रुपये देना होगा. वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
आरएमओ के पद पर सिलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इन चरणों के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.
मिडवाइफ पद पर भर्ती के लिए रिटन एग्जाम होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे.
इलेक्ट्रीशियन/मोटर पंप ऑपरेटर पद के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
सैलरी
आरएमओ- 15600-69100 रुपये + ग्रेड पे
मिडवाइफ- 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे
इलेक्ट्रिशियन- 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे
मोटर पंप ऑपरेटर- 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे