नई दिल्ली: भारत की सरकारी विमान सेवा कंपनी एअर इंडिया में मैनेजर (फाइनेंस) ऑफिसर अकाउंट्स और असिस्टेंट अकाउंट्स के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. ये भर्तियां एअर इंडिया की सहायक कंपनी एअर इंडिया सर्विसेज लिमिटेड में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DFCCIL Recruitment 2021: रेल मंत्रालय की कंपनी में 1074 पदों पर भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई


इच्छुक उम्मीदवार एअर इंडिया की वेबसाइट airindia.in पर जाकर आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 1 जून तय की गई है. आवेदन को ईमेल के जरिए करना हैं. इसका ईमेल एड्रेस hrhq.aiasl@airindia.in है.


आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


कितने पदों पर नौकरी
कुल पद- 15
मैनेजर फाइनेंस- 04 पद
ऑफिसर अकाउंट्स- 07 पद
असिस्टेंट अकाउंट्स- 04 पद


सैलरी
मैनेजर फाइनेंस- 50000/- रुपये
ऑफिसर अकाउंट्स- 32200/- रुपये
असिस्टेंट अकाउंट्स- 21300/- रुपये


आयु सीमा
1. मैनेजर फाइनेंस के पदों पर फ्रेशर की आयु 28 वर्ष से आधिक नहीं होनी चाहिए.  आयु सीमा में छूट आरक्षरण के नियमों के अनुसार भी मिलेगी.


2.ऑफिसर अकाउंट्स अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस पद पर उम्र में OBC को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी.


3.असिस्टेंट अकाउंट्स
उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस पद पर ओबीसी को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी.


Sarkari Naukri: सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखरी तारीख आज, जल्द करें आवेदन


चयन प्रक्रिया 
योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


शैक्षिक योग्यता
1. मैनेजर फाइनेंस के पद पर अगर भर्ती होना है तो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए की डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कॉस्ट अकाउंटेंट्स की पढ़ाई होनी चाहिए.
2.ऑफिसर अकाउंट्स के पद पर इंटर चार्टर्ड अकाउंटेंट या इंटर कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी या एमबीए इ फाइनेंस कोर्स आवश्यक है.
3. असिस्टेंट अकाउंट्स के लिए ग्रेजुएशन करने के साथ ईएसआईसी, पीएफ वेलफेयर फंड, प्रोफेशनल टैक्स, जीएसटी और बिलिंग के कार्य का एक या एक साल से अधिक का अनुभव जरूरी है.