रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी (डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) में निकलीं 1074 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब आगे बढ़ा दी है.
Trending Photos
DFCCIL Recruitment 2021: रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी (डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) में निकलीं 1074 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब आगे बढ़ा दी है. आवेदन की आखिरी तारीख को दो माह के लिए बढ़ा दिया है.
Sarkari Naukri: सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखरी तारीख आज, जल्द करें आवेदन
बता दें कि अब जूनियर एग्जिक्यूटिव, एग्जिक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के पदों के लिए 23 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की आवेदन की आखिरी तारीख 23 मई निर्धारित की गयी थी. आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2021 से शुरू हुई थी.
ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी डीएफसीसीआईएल की वेबसाइट dfccil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन पीडीएफ देखने के लिए क्लिक करें
वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें
पद व रिक्तियों की संख्या
जूनियर मैनेजर (सिविल) – 31 पद
जूनियर मैनेजर (ऑपरेशंस एवं बीडी) – 77 पद
जूनियर मैनेजर (मेकेनिकल) – 3 पद
एग्जीक्यूटिव (सिविल) – 73 पद
एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 42 पद
एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एवं टेलीकम्यूनिकेशन) – 87 पद
एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस एवं बीडी) – 237 पद
एग्जीक्यूटिव (मेकेनिकल) – 3 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 135 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एवं टेलीकम्यूनिकेशन) – 147 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस एवं बीडी) – 225 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (मेकेनिकल) – 14 पद
योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग है, इसलिए आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें. ध्यान रखें कि साक्षात्कार के वक्त शैक्षिक योग्यता की डिग्री/प्रमाण पत्र पेश करने होंगे.
Sarkari Naukri: 10वीं पास को बिना परीक्षा दिए मिल रही है 14000 सैलरी वाली सरकारी नौकरी, लेकिन...
आयु सीमा
एग्जिक्यूटिव के लिए 18-30 वर्ष और जूनियर मैनेजर के लिए 18 से 27 वर्ष आयु सीमा रखी गई है.
चयन प्रकिया
चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) अब सितंबर या अक्टूबर 2021 में कराया जाएगा. पहले यह जून माह में आयोजित किया जाना था. परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने की वजह से फैसला.