Knowledge: राजस्थान में स्थित पुष्कर शहर भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है. तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा पुष्कर शहर सिर्फ अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए ही नहीं जाता है, बल्कि यह एक ऐसा शहर है, जो कई विशेषताओं को खुद में समेटे हुए है. आज हम आपको इस शहर से जुड़ी कुछ रोचक बातें बता रहे हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां लगता है विश्व प्रसिद्ध 'ऊंट मेला'
पुष्कर में दुनिया का सबसे बड़ा 'ऊंट मेला' लगता है. इस मेले में तरकीबन 50,000 ऊंट मौजूद होते हैं. इस मेले में पूरी दुनिया से करीबन 200,000 से ज्यादा लोग शिरकत करते हैं. पुष्कर ऊंट मेले में आप ऊंट दौड़, जिप्सी संगीत पर जनजातीय नृत्य, मूंछ प्रतियोगिता और रस्साकशी प्रतियोगिताएं होती हैं. 


2000 साल पुराना 'ब्रह्मा मंदिर'
यहा स्थित ब्रह्मा जी का मंदिर आस्था का प्रतीक ही नहीं अजूबा भी है. हिंदुओं के लिए इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है, क्योंकि अन्य हिंदू देवी-देवताओं की अपेक्षा पूरे विश्व में ब्रह्मा जी के केवल 5 ऐतिहासिक मंदिर हैं और सबसे महत्वपूर्ण पुष्कर में है. यह ब्रह्मा मंदिर लगभग 2000 साल पुराना माना जाता है. 14वीं शताब्दी में मुगल शासक औरंगज़ेब द्वारा इसे नष्ट कर दिया गया था, लेकिन औरंगजेब की मृत्यु के बाद इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया.


'सावित्री मंदिर'
पुष्कर में ब्रह्मा जी की पहली पत्नी देवी सावित्री का एक मंदिर भी है. सावित्री मंदिर ब्रह्मा मंदिर के ठीक पीछे एक पहाड़ी पर बना है. 


गुलाब की खेती के लिए है मशहूर
पुष्कर शहर गुलाब की खेती के लिए बेहद मशहूर है. आप यह जानकर सोच में पड़ गए होंगे कि राजस्थान जैसे गर्म प्रदेश का एक शहर गुलाब के फूलों के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं पुष्कर राजस्थान के 'रोज गार्डन' के नाम से विख्यात है. यहां के गुलाब पूरी दुनिया में पहुंचकर अपनी खुशबू और प्यार बिखेरते हैं. गुलाब की खेती देख यहां आने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.