रेलवे में एक पद के लिए 311 उम्मीदवार, और बढ़ सकती है संख्या
रेलवे की तरफ से निकाली गई करीब 90 हजार रिक्तियों के लिए मंत्रालय को करीब 2.8 करोड़ एप्लीकेशन फॉर्म मिल चुके हैं. 31 मार्च को इन पदों पर आवेदन करने की अंतिमत तिथि है.
नई दिल्ली : रेलवे की तरफ से निकाली गई करीब 90 हजार रिक्तियों के लिए मंत्रालय को करीब 2.8 करोड़ एप्लीकेशन फॉर्म मिल चुके हैं. 31 मार्च को इन पदों पर आवेदन करने की अंतिमत तिथि है. इससे पहले शुक्रवार को रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से बताया गया था कि ग्रुप सी और डी की मौजूदा रिक्तियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन किए है. यानी अंतिम दिन 60 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया.
फरवरी में निकाला था विज्ञापन
आपको बता दें कि रेलवे रिकूटमेंट बोर्ड ने इन पदों के लिए फरवरी में विज्ञापन निकाला था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना था. एक वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार करीब 2.8 करोड़ उम्मीदवारों के आवदेन आरआरबी के पास पहुंच चुके हैं. इस संख्या के अभी और बढ़ने की उम्मीद है. इस हिसाब से एक पद के लिए 311 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यदि आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ती है तो प्रत्येक पद के हिसाब से आवेदकों की संख्या भी बढ़ जाएगी.
ग्रुप सी और ग्रुप डी के पद
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने फरवरी में ग्रुप सी में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के 26502 पदों पर और ग्रुप डी में ट्रैकमैन, गैंगमेन, खलासी, स्विचमैन, हेल्पर, वेल्डर, पोर्टर आदि के 62,907 पदों पर रिक्तियों घोषित की थीं. भर्ती के ऐलान के बाद सरकार ने आयु और योग्यता संबंधी कई शर्तों में बदलाव किया था. इस बदलाव को भी रेलवे में बंपर आवेदन का कारण माना जा रहा है.
ग्रेजुएशन करने वाले बनेंगे असिस्टेंट इंजीनियर, इस बड़ी कंपनी ने निकाली वेकेंसी
शुल्क में भी छूट
ग्रुप डी के लिए पहले जरूरी योग्यता 10वीं के साथ आईटीआई प्रमाणपत्र थी. लेकिन बाद में आईटीआई को अनिवार्य को हटा दिया गया. इसी तरह उम्र सीमा में भी बदलाव किया गया. इसके अलावा रेलवे ने आवेदन शुल्क को लेकर भी नए नियम जारी किए. इसके अनुसार अनारक्षित अभ्यर्थी को 500 रुपये और एससी/ एसटी को 250 रुपये शुल्क देना होगा. लेकिन इस शुल्क में से सामान्य जाति वाले को 400 रुपये वापस मिल जाएंगे और एससी/ एसटी पूरे 250 रुपये वापस मिल जाएंगे.
90 हजार खाली पदों के लिए रेलवे ने बदले ये 7 नियम, अपडेट रहना है जरूरी
रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी
रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं. रेल मंत्रालय ने 19 फरवरी को सभी वर्गों के लिए ऊपरी आयु सीमा में दो वर्षो की छूट दी थी. एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) के 9100 पदों के लिए 19 मई से 25 मई के बीच आवेदन आमंत्रित करेगी. अधिकारी ने कहा, 'आरपीएफ के अंतर्गत मुख्यत: महिलाओं के लिए आवेदन निकाले जाएंगे. इसके अंतर्गत लगभग 2,400 महिलाएं काम करती हैं. इस भर्ती के बाद, आरपीएफ में महिलाकर्मियों की संख्या बढ़कर 6,900 हो जाएगी.'