Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में 18000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर भर्तियां संयुक्त काउंसलिंग के माध्यम से की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में एलिजिबल पाए गए अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षक के इन खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. हालांकि. इन पदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस वेबसाइट https://trc.mponline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.


MP Teacher Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा यानी प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की पढ़ाई की होनी चाहिए. इसके अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 भी अभ्यर्थी की उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. 


बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को एक तोहफा दिया गाया है. बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के मार्क्स 60 प्रतिशत से कम करके 50 प्रतिशत कर दिए गए हैं. ऐसे में परीक्षा में केवल 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए एलिजिबल होंगे. 


MP Teacher Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन काउंसलिंग के आधार पर किया जा सकता है, हालांकि, आप चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/portal/ पर विजिट कर सकते हैं.