MP Vidhan Sabha Bharti: स्टेनो टाइपिस्ट समेत इन पदों पर विधान सभा सचिवालय में निकली भर्ती, ये है लास्ट डेट
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय में कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टेनो टाइपिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे कैंडिडेटस के लिए शानदार खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय ( Madhya Pradesh Legislative Assembly Secretariat ) में कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट ग्रेड III ( Assistant Grade AG III ), स्टेनो टाइपिस्ट ( Steno Typist ) और सिक्योरिटी गार्ड ( Security Guard ) के पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दी जा रही है.
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 11 अक्टूबर को हुई. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एमपी विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2022 है. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए लास्ट डेट का का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते अप्लाई कर दें.
मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय में निकली वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें असिस्टेंट ग्रेड एजी के 40, स्टेनो टाइपिस्ट 2 और सिक्योरिटी गार्ड के 13 पद शामिल हैं.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.