नई दिल्ली. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने समूह -5 (फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और अन्य समकक्ष पद) 2020 की री-एग्जाम (Group 5 Re-exam 2020) रिजल्ट जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपीपीईबी की तरफ से इस भर्ती के जरिए स्टाफ नर्स, ईसीजी टेक्निशियन, रेडियोग्राफी टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट पदों पर भर्तियां की जानी हैं. भर्ती अभियान के तहत 2150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


इस भर्ती के लिए परीक्षा 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित की गई थी. जबकि रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था. वहीं, बाद में 23 और 24 दिसंबर को री-एग्जाम कराया गया था, जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया है. 


ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट 
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Peb.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद ग्रुप-5 री-परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 


WATCH LIVE TV