MPPEB Group 5 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Madhya Pradesh Professional Examination Board) ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ग्रुप 5 के तहत पैरामेडिकल और नर्सिंग पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पैरामेडिकल और नर्सिंग के 1248 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2022 से आवेदन कर सकेंगे.  
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2022 है.
अभ्यर्थी 2 नवंबर 2022 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी में चेंजेस कर सकेंगे.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पैरामेडिकल और नर्सिंग के कुल 1248 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विभाग/निगम/ मंडल/आयोग/स्वायत्तशासी निकाय/होम गार्ड आदि में कार्यरत शासकीय सेवक और महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन फीस
अनरिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के तौर पर 500 का भुगतान करना होगा. जबकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है. 


भर्ती परीक्षा की तारीख
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ग्रुप 5 की परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2022 को किया जाएगा. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सब्मिट कर दें.
इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आगे के लिए एप्लीकेशन कंफर्मेशन पेज का प्रिंट ऑउट निकाल लें.