NHIDCL Recruitment 2022: NHIDCL में मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल
बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बेहद काम की खबर है. नेशनल हाईवेज एंड इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (National Highways and Infrastructure Development Corporation Limited) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है.
NHIDCL Recruitment 2022: बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बेहद काम की खबर है. नेशनल हाईवेज एंड इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (National Highways and Infrastructure Development Corporation Limited) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से इन पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) ने मैनेजर (Manager), एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) और डीजीएम (DGM) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 51 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन एनएचआईडीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nhidcl.com पर जाकर कर सकते हैं.
नेशनल हाईवेज एंड इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) भर्ती 2022 के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए.
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 22 सितंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 51 पदों को भरा जाएगा, जिसमें एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का 1 पद, जनरल मैनेजर के 10 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर के 20 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
जानें चयनित अभ्यर्थियों को कितनी मिलेगी सैलरी
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर/जनरल मैनेजर को 37400-67000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी. जबकि, डिप्टी जनरल मैनेजर/मैनेजर को 15600-39100 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. वहीं, डिप्टी मैनेजर/डीजीएम (एचआर/एडमिन) को 9300-34800 रुपये प्रति माह सैलरी निर्धारित है.