UP NHM Vacancy 2022: यूपी एनएचएम के 125 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
National Health Mission Uttar Pradesh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तहत एनएचएम के 125 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक कैंडिडेट्स 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहां जानें...
National Health Mission Uttar Pradesh Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश ने क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकियाट्रिक सोशल वर्कर और साइकियाट्रिक नर्स के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको बता दें कि ये भर्तियां राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत की जानी है.
इस भर्ती के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल दे रहे हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट सहित 125 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए NHM UP Jobs Notification 2022 जारी किया गया है.
आवेदन की अंतिम तिथि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा की जा रही 125 पदों पर भर्तियां की के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों का विवरण
इन पदों पर भर्ती का विववरण इस प्रकार है. आपको बता दें कि कुल 125 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 46 पद क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के लिए हैं. वहीं, साइकियाट्रिक सोशल वर्कर के लिए 40 पद और 39 साइकियाट्रिक नर्स के पदों पर भर्तियां होनी है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर के लिए आवेदक के पास जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पीजी, मास्टर डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष होना चाहिए.
वेतन
इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 40,000 से 60,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
सेलेक्शन प्रोसेस
अभ्यर्थियों का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
क्वालिफिकेशन
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी रिहैबिलिटेशन कॉउंसिल ऑफ इंडिया, 1992 की धारा 3 के तहत गठित रिहैबिलिटेशन कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित और मान्यता प्राप्त संस्थान से नैदानिक मनोविज्ञान में मान्यता प्राप्त (स्नातकोत्तर) हो.
साइकियाट्रिक सोशल वर्कर
सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और दो साल का फुल टाइम कोर्स करने के बाद साइकियाट्रिक सोशल वर्क में मास्टर ऑफ फिलॉसफी होना जरूरी है.
साइकियाट्रिक नर्स
1.मान्यता प्राप्त संस्थान से साइकियाट्रिक नर्सिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ बीएससी नर्सिंग या जीएनएम या
2.बीएससी नर्सिंग में या भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री.