National Institute of Design  Recruitment 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (​​NID) में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, एनआईडी असम ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एनआईडी असम में इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया जारी है. वहीं, आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद करीब है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट careers.nid.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट 
इस भर्ती के तहत आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास  4 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक का समय है. अभ्यर्थियों के पास इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सिर्फ 3 दिन का समय है, ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि बिना देरी किए अभ्यर्थी जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 10 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन कुल पदों में से असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट, असिस्टेंट, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) और टेक्निकल इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती की जाएगी. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता  
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रासंगिक विशेषज्ञता में बैचलर डिग्री या समकक्ष होना चाहिए. संबंधित कार्यों में अनुभव मांगा गया है. 


आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 25 से 35 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी 
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 25,500-1,42,400 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.