NIT Warangal Recruitment 2023: अगर आप एनआईटी में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वारंगल (National Institute of Technology Warangal) ने नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआईटी वारंगल भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं, आवेदन फॉर्म सबमिट करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी वारंगल (NIT Warangal) की ऑफिशियल वेबसाइट nitw.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क
एनआईटी वारंगल भर्ती 2023 ग्रुप 'ए' पदों के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि,  अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


एनआईटी वारंगल भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 
प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर- 1 पद
प्रिंसिपल स्टूडेंट्स एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स (एसएएस) ऑफिसर- 1 पद
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर- 2 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 1 पद
असिस्टेंट इंजीनियर- 3 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 6 पद
सीनियर असिस्टेंट- 4 पद
सीनियर टेक्नीशियन- 4 पद
टेक्नीशियन- 6 पद


आयु सीमा
एनआईटी वारंगल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 साल निर्धारित की गई है. 


शैक्षणिक योग्यता
एनआईटी वारंगल भर्ती 2023 के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट nitw.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'Recruitment Advt संख्या 01/2023 विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है' ” पर क्लिक करें.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे