SGPGIMS recruitment 2023: अगर आप मेडिकल फील्ड में जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) के पदों के पर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत एसजीपीजीआई लखनऊ में कुल 905 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसमें एससी के 191 पद, एसटी के 19 पद, ओबीसी के पद 243, ईडब्ल्यूएस के 90 पद और अनरिजर्व कैटेगरी के 362 पद शामिल हैं. 


एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
नर्सिंग अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स/बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. 
बीएससी (डाक सर्टिफिकेट) पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. 
मान्यता प्राप्त संस्थान या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए.
भारत नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. 
 
एप्लीकेशन फीस
नर्सिंग अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले  अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,180 रुपये देना होगा. जबकि, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 708 रुपये निर्धारित है.


सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो इंग्लिश में आयोजित की जाएगी. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाएं.
होम पेज पर 'नर्सिंग ऑफिसर' पोस्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें. 
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें. 
आगे के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.