NVS Teachers Recruitment Exam Date 2022: नवोदय विद्यालय समिति में होने वाली टीचर्स की भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट है. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने पीजीटी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक इस भर्ती के लिए होने वाला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जिस पर परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम और डेट सहित अन्य जानकारियां मिलेंगी. एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी यही पर अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्ड नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी किए जाने की संभावना है. 


एग्जाम डेट्स
नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 से नवंबर से किया जाना है, जो 1 दिसंबर 2022 तक चलेगी. 


इन पदों पर होंगी नियुक्तियां 
नवोदय विद्यालय समिति में टीजीटी भर्ती होगी. इसके साथ टीचर्स की विभिन्न कैटेगरी जैसे संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन और प्रिंसिपल समेत कई रिक्त पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. 


वैकेंसी डिटेल
नवोदय विद्यालय समिति में इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2200 पदों को भरा जाना है. 


इन कुल पदों में से  1616 पदों पर अन्य राज्यों के लिए वैकेंसी निकली है. एनवीएस ने कुल 1616 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इनमें टीजीटी के 683 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 397 और प्रिंसिपल के  12 पद शामिल हैं. जबकि,  मिसलेनियस टीचर्स (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए 181 वैकेंसी हैं. 


वहीं, बाकी के कुल 584 पद नॉर्थ ईस्ट रीजन के लिए रिजर्व हैं. 


ये है परीक्षा का पैटर्न
नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक निर्धारित है. एनवीएस भर्ती परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है.