OSSC ने निकाली शिक्षकों के 7540 पदों के लिए वैकेंसी, गवर्नमेंट टीचर बनने की गोल्डन अपॉर्चुनिटी हाथ से न जाने दें
OSSC Teacher Recruitment 2022: युवाओं के पास गवर्नमेंट टीचर बनने का शानदार मौका है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी शिक्षक के कुल 7540 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इसके लिए आवेदन 11 दिसंबर से भरे जा सकेंगे.
Teacher Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो टीचिंग फील्ड में शानदार करियर बनाना चाहते हैं और गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं, उनके पास शानदार अवसर है. दरअसल, ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी शिक्षक के पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आयोग (OSSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
ये वैकेंसी सरकारी मिडिल स्कूलों में नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन पदों के लिएकैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर फॉर्म जमा कर सकेंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 11 दिसंबर 2022 से होगी.
आवेदन की लास्ट डेट 9 जनवरी 2023 है.
कुल पद
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए शिक्षकों के कुल 7540 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
ये रही विषय-वार वैकेंसी डिटेल
टीजीटी आर्ट्स – 1970
टीजीटी पीसीएम – 1,419
टीजीटी सीबीजेड – 1205
हिन्दी टीचर – 1352
संस्कृत टीचर – 723
पीईटी – 841
तेलुगु टीचर – 6
उर्दू टीचर – 24
सैलरी
टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी पीसीएम और टीजीटी सीबीजेड पदों पर लेवल 9 के तहत वेतन के तौर पर 35,400 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
हिन्दी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू सब्जेक्ट के टीचर के लिए चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 35,400 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
फिजिकल एजुकेशन टीचर को 29,200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. विषय-वार शैक्षिक योग्यता जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आयोग की वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन कर भर्ती का आवेदन पत्र भरें.
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर शुल्क जमा करें.