Punjab ETT Teacher Recruitment 2022: पंजाब में टीचिंग फील्ड में बेहतर करियर तलाश रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है. वहीं, ऐसे अभ्यर्थी जो ईटीटी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (ETT Teacher Recruitment ) शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह काम की खबर है. दरअसल, एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड पंजाब (Education Recruitment Board Punjab) ने स्कूल शिक्षा विभाग में ईटीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड की ओर से इस भर्ती का नोटिफिकेशन आज, 13 अक्टूबर 2022 को जारी किया है. इसके अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5994 ईटीटी टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी दे रहे हैं. 


पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education Department) में ईटीटी टीचर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 


वैकेंसी डिटेल
कुल 5994 ईटीटी शिक्षकों के पदों  को भरा जाना है. इन कुल पदों में से 3000 पद नए हैं, जबकि 2994 बैकलॉग भर्तियां हैं. कुल पदों में से 1170 अनरिजर्व हैं, बाकी विभिन्न कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं. कुल फ्रेश वेकेंसी में से 975 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं. 


महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 अक्टूबर 2022 से होने जा रही है. 
इन पदों के लिए अभ्यर्थी 10 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. 


आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये निर्धारित है. 


ऐसे किया जाएगा अभ्यर्थियों का सेलेक्शन 
पंजाब ईटीटी शिक्षक भर्ती के लिए रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थियों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.