नई दिल्ली: Railway Job: भारतीय रेलवे में लगातार भर्तियां होती रहती हैं. इस बीच एक ऐसी वैकेंसी आई है, जहां 50,000 से ज्यादा की सैलरी ऑफर की गई है. सेंट्रेल रेलवे ने Pulmonary Medicine में आवेदन (Central Railway Recruitment 2021) निकाले हैं. ध्यान देने वाली बात है कि आवेदन के लिए सिर्फ तीन का समय बचा है. आखिर तारीख 21 मई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज में साइंटिस्ट की जगह लगा दी Netflix की सीरीज के किरदार की फोटो, लोग गूगल को कर रहे हैं ट्रोल 


वैकेंसी डिटेल 
Pulmonary Medicine में  Intensivist के लिए एक पद खाली है. 


कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Pulmonary Medicine में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाली की उम्र 30 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए. 


कैसे होगा चयन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पेपर्स की स्क्रीनिंग के आधार पर चयन किया जाएगा. किसी को भी HVS के लिए शारीरिक रूप से मौजूद नहीं रहना होगा. चयनित उम्मीदवार को प्रत्येक महीने 52,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. 


कैसे करें आवेदन (How to apply for Central Railway Recruitment 2021)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें 'Medical Director Office, Dr. BAM Hospital, Central Railway, Byculla, Mumbai - 27' के पते पर 21 मई से पहले डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.