Rajasthan Teacher Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो टीचिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए शानदार खबर है. दरअसल, राजस्थान के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी. राजस्थान में राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10,000 अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापकों (English Medium Assistant Teachers) की भर्ती के लिए शासन आदेश जारी कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान को जारी किए गए शासन आदेश के मुताबिक कुल समेत कुल 10,000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें असिस्टेंट टीचर लेवल-1 के 7,140 पदों, असिस्टेंट टीचर लेवल-2 गणित विषय के 1,430 पदों और असिस्टेंट टीचर लेवल-3 अंग्रेजी विषय के 1,430 पदों को भरा जाना है. 


संविदा के आधार पर होगी भर्ती
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा में 10,000 इंग्लिश मीडियम असिस्टेंट टीचर की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट टीचर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 16,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
वहीं, शिक्षक द्वारा 9 साल की सर्विस पूरी करने पर पदोन्नति होने के साथ ही सैलरी बढ़ाकर 29,600 रुपये दी जाएगी. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट टीचर लेवल-2 - असिस्टेंट टीचर (अंग्रेजी और गणित) के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ संबंधित विषयों में अंग्रेजी माध्यम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी ने  बीएड या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा पास की हो.


असिस्टेंट टीचर लेवल-1 - कैंडिडेट्स ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में पास की हो. इसके साथ ही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा पास की हो.


चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट टीचर भर्ती डीईओ मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से होगी. पदों की गणना जिलेवार की जाएगी. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन मांगे आमंत्रित किए जाएंगे. फिर शैक्षणिक योग्यता के 75  फीसदी और प्रशैक्षिक योग्यता के 25 फीसदी अंक जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स की जॉइनिंग गांव के स्कूलों में दी जाएगी. पहली पोस्टिंग एक साल के लिए होगी.