नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो राजस्थान हाईकोर्ट में निकली यह वैकेंसी (Rajasthan High Court Recruitment 2020) आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने लीगल रिसर्चर (legal researcher) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत कुल 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की प्रक्रिया
इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त 2020 है. ऐसे में जो भी कैंडीडेट्स लीगल रिसर्चर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस तारीख तक आवेदन कर दें. इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.


कौन कर सकता है आवेदन?
लीगल रिसर्चर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये जानकारियां अहम हैं. 
1. इसमें अंतिम सेमेस्टर वाला छात्र आवेदन कर सकता है लेकिन इसके बाद चयन की अंतिम प्रक्रिया से पहले उसे फाइनल ईयर सेमेस्टर पास होना चाहिए.
2. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2021 को 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 


ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक व्यक्ति राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 31 अगस्त 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in से फॉर्म डाउनलोड करके वहां दिए गए पते पर भेजना होगा. अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्मेट देखने के लिए उम्मीदवार http://rlsa.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और अनुभव आदि के समर्थन में सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी. आवेदन स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से भेजा जा सकता है या उम्मीदवार चाहें तो कार्यालयीन समय के दौरान उसे हाथ से भी जमा कर सकते हैं.


विभिन्न विभागों व क्षेत्रों में नौकरी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें