RBI Recruitment 2022: RBI में डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्या मांगी है योग्यता
RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका है. आरबीआई ने असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल यहां दी जा रही है.
RBI Recruitment 2022: ऐसे अभ्यर्थी जो बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है और उसके लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे में आरबीआई (RBI) में नौकरी करने का शानदार मौका हाथ से न जाने दें.
आपको बता दें कि आरबीआई ने नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) और डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल यहां दी जा रही है.
अभ्यर्थी इस लिंक के जरिए डायरेक्ट https://www.brbnmpl.co.in/ पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ लें.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक और कर्मचारी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन करने की आखरी तारीख 8 अक्टूबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
आरबीआई इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 17 पदों को भरा जाएगा.
योग्यता
अभ्यर्थियों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 37 साल है. जबकि, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 31 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी ऑफिसर) के पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 45 साल से 52 साल तय की गई है.
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन शॉर्टलिस्ट के बाद इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.