नई दिल्ली: त्रिपुरा में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. कुल 4000 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट, employment.tripura.gov.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं. 8वीं और 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का यह सुनहरा मौका है.


कब तक करें अप्लाई


त्रिपुरा भर्ती बोर्ड (Tripura Recruitment Board) में निकली एलडीसी (LDC) भर्तियों के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. हालांकि, अभी तक जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन न किया हो, वे 30 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. एलडीसी के 1500 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.


इसी प्रकार एमटीएस (MTS), ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2020 से शुरू होगी, जो 11 फरवरी 2021 तक चलेगी. इन पदों पर कुल 2500 नियुक्तियां होनी हैं.


यह भी पढ़ें- ZEE Rozgar Samachar: Indian Army में 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, युवा जल्द करें अप्लाई


उम्मीदवारों के लिए जरूरी योग्यता


एलडीसी के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग (English Typing) आनी चाहिए. टाइपिंग की स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. एमटीएस पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास होना जरूरी है.


तय है उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 41 वर्ष तक निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी. एलडीसी (LDC) के लिए वेतनमान 5700 से 24000 रुपए तक और ग्रेड पे 2200 रुपए निर्धारित है.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें