भारतीय सेना (Indian Army) में सिपाही की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 14 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 8वीं और 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. ZEE रोजगार समाचार (ZEE Rozgar Samachar) में सेना में भर्ती का इंतजार (Indian Army Recruitment) कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज बड़ी खबर है. भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से सिपाही (ट्रेडसमैन) (Tradesman) के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. ये भर्तियां 8वीं (8th Pass Job) और 10वीं पास (10th Pass Job) अभ्यर्थियों के लिए हैं.
इस भर्ती में बिहार के सफल अभ्यर्थियों की दानापुर में पोस्टिंग की जाएगी. सेना में नौकरी (Army Job) करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in/default.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी 2020 तक किया जा सकता है. 14 जनवरी के बाद किसी भी अभ्यर्थी (Candidate) का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आवेदन की जानकारी
1- ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2020 से भरे जा रहे हैं.
2- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2020 है.
3- अभ्यर्थी को मेल (Mail) के जरिए एडमिट कार्ड (Admit Card) भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- ZEE Rozgar समाचार: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता
सेना की सिपाही भर्ती में अभ्यर्थी का 8वीं और 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आवेदक की आयु सीमा
सेना की सिपाही भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 17.6 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- SSB Recruitment 2020, 10th Pass Job: एसएसबी में 10वीं पास के लिए भर्ती का मौका, Constable के पद के लिए करें अप्लाई
ऐसे करें अप्लाई
सेना की सिपाही भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in/default.aspx पर जाएं और वहां दी गई गाइडलाइंस (Guidelines) के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर दें.