Jobs: मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड में सैनिटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर हो रही भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल्स
Cantonment Board Jobs: मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड ने कई पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के जरिए ड्रॉफ्ट्समैन, ट्रेसर, लाइटिंग सुपरवाइजर, लेडी आरएमओ समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.
Meerut Cantonment Board Jobs: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर डायरेक्ट भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो आवेदन के इच्छुक हैं, वे इस भर्ती के लिए मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. इसके मुताबिक ड्रॉफ्ट्समैन, ट्रेसर, लाइटिंग सुपरवाइजर, लेडी आरएमओ, मिडवाइफ समेत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2023 है. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए अच्छा खासा समय है. हालांकि, अभ्यर्थियों को लास्ट डेट का इंतजार न करते हुए, फटाफट आवेदन कर देना चाहिए.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 28 पदों को भरा जाना है.
ड्रॉफ्ट्समैन - 1 पद
ट्रेसर -1 पद
लाइटिंग सुपरवाइजर -1 पद
लेडी आरएमओ - 1 पद
मिड वाइफ - 1 पद
जूनियर असिस्टेंट - 6 पद
कारपेंटर - 1 पद
लाइनमैन - 1 पद
सैनिटरी इंस्पेक्टर - 1 पद
एमपीए - 3 पद
नर्स - 1 पद
कंपाउंडर - 1 पद
असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) - 6 पद
असिस्टेंट टीचर प्राइमरी - 3 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन विभिन्न पदों के लिए अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. अभ्यर्थियों के पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और इडब्लूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है.
मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें