रोजगार समाचार 2020: परमाणु ऊर्जा विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल
Zee Rozgar Samachar (Employment News Notification): परमाणु ऊर्जा विभाग में 10वीं पास के लिए भर्तियां निकली हैं. इन पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. आवेदन करने के लिए योग्यता 10 वीं, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) होनी चाहिए.
नई दिल्ली: Rozgar Samachar (Employment News Update) 2020: हमने कुछ दिनों पहले आपसे पूछा था कि आप Zee News में क्या बदलाव देखना चाहते हैं और खबरों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. आपने जो सुझाव हमें भेजे उसमें सबसे ऊपर था, रोज़गार का मुद्दा. हमारी कोशिश है आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की. इसलिए आपके सुझाव पर ज़ी न्यूज़ लाया है ZEE रोजगार समाचार (Zee Rozgar Samachar). कोविड काल में अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं तो ZEE रोजगार समाचार आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
आप इस कार्यक्रम को ZEE NEWS की रोजगार मुहिम भी कह सकते हैं. अगर आप हमारी इस मुहिम को समर्थन देंगे तो यकीन मानिए, स्थिति बदल सकती है. हम चाहते हैं कि रोजगार से जुड़ी आपकी चिंताओं का जितना हो सके, उतना समाधान हो जाए.
इतने पदों पर निकली वैकेंसी
परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy) में अलग-अलग पदों पर भर्तियां चल रही हैं. इस विभाग ने कुल 74 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर निर्धारित की गई है. परमाणु ऊर्जा विभाग में इंजीनियर (Engineer) पद के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. आवेदन करने के लिए योग्यता 10 वीं, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma In Engineering) होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukari: भारतीय डाक विभाग में High School पास के लिए वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy)
कुल रिक्त पद - 74
योग्यता - 10 वीं, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा (इंजीनियरिंग)
उम्मीदवारों की उम्र सीमा - 18-27 साल
वेतन - 25500-35400 रु/महीना और भत्ता
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 27 दिसंबर