नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ये घोषणा की है कि रेलवे में NTPC भर्ती (RRB NTPC 2021 Special Train) के लिए जारी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के छात्रों के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. रेलमंत्री ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि उम्मीदवार की सुविधा के लिए भारतीय रेल आनंद विहार, दिल्‍ली व पटना के बीच स्‍पेशन ट्रेन चलाने जा रहा है. स्‍पेशल ट्रेन में छात्र अपने फ्री ट्रैवल पास का उपयोग भी कर सकेंगे.


रेल मंत्री ने किया ट्वीट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पियूष गोयल ने ट्वीट किया है कि NTPC परीक्षा के लिये जाने वाले उम्मीदवार की सुविधा हेतु भारतीय रेल आनंद विहार, दिल्ली व पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. युवाओं के भविष्य के लिये रेलवे हर कदम उनके साथ है.



कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन 


गौरतलब है कि रेल मंत्री ने इन स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल भी शेयर किया है. आपको बता दें कि स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन 30 मार्च से शुरू होगा और 08 अप्रैल तक जारी रहेगा. गाड़ी संख्‍या 03297 (अप) तथा 03298 (डाउन) पटना से आनंद विहार के बीच चलेंगी तथा बीच में 10 अन्‍य स्‍टेशन होंगे. स्‍पेशल ट्रेन खास RRB NTPC CBT 1 6th Phase Exam 2021 के परीक्षार्थियों के लिए चलाई जा रही है.


ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में 1329 पदों पर भर्ती, 112400 तक मिलेगा वेतन, जानें डिटेल


इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम 


RRB NTPC भर्ती (RRB NTPC 2021) के तहत 6ठे फेज के एग्‍जाम (RRB NTPC 2021 Date) 01 अप्रैल से शुरू होने हैं. एग्‍जाम 08 अप्रैल तक चलेंगे और स्‍पेशल ट्रेन का संचालन भी तभी तक होना है. इस फेज की परीक्षा में लगभग 6 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम अभी तक के फेज में नहीं हुआ है, उनके एग्‍जाम डेट की घोषणा जल्‍द rrbcdg.gov.in पर की जाएगी. उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एग्‍जाम की जानकारी भेज दी जाएगी. 


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


LIVE TV