Trending Photos
नई दिल्ली: यूपी पुलिस ने युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने अलग-अलग पदों के लिए 1329 वैकेंसी (UP Police Recruitment 2021) निकाली है. इस वैकेंसी के तहत पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक और लेखा) के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस वैकेंसी के तहत महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के हकदार होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इसे संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 01 मई, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 31 मई, 2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख- 31 मई, 2021
आवेदन पत्र जमा करने आखिरी तारीख- 31 मई, 2021
ये भी पढ़ें- जबर्दस्त मौका! रेलवे में वॉक-इन इंटरव्यू से मिलेगी डायरेक्ट नौकरी, 75,000 तक मिलेगी सैलरी; ऐसे करें Apply
पुलिस उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर, गोपनीय)- 317 पद
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लिपिक)- 644 पद
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लेखा)- 358 पद
यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए कुल पद- 1329
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने निकाली 927 वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
पुलिस उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर, गोपनीय)- 35400 रुपये प्रति माह से 112400 रुपये प्रति माह तक, लेवल -6
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, क्लर्क)- 29200 रुपये प्रति माह से 92300 रुपये प्रति माह तक, लेवल -5
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, अकाउंट)- 29200 रुपये प्रति माह से 92300 रुपये प्रति माह तक, लेवल -5
आयु सीमा - 21 वर्ष की आयु से लेकर 28 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे.
आधिकारिक वेबसाइट - uppbpb.gov.in
ये भी पढ़ें- ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 85,000 तक, Walk in Interview से होगा सेलेक्शन
यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता हासिल होना आवश्यक है. इसके अलावा उसके पास मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से O लेवल कम्प्यूटर परीक्षा में पास होने का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
इस भर्ती के लिए उम्मदीवारों को लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, टाइपिंग टेस्ट की प्रक्रिया से गुरजना होगा. इन सभी चरणों पास होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उनका मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV