RRB NTPC Exam 2021: `CBT-1 रिजल्ट` के बाद होगी CBT-2 परीक्षा, जानें दोनों एग्जाम में अंतर
RRB NTPC CBT-1 Exam 2021 Result: 35 हजार से ज्यादा पदों के लिए होने वाली इस एग्जाम में सिलेक्शन के बाद CBT-2 की एग्जाम होगी. ऐसे में यहां जानें फेज-2 की एग्जाम (RRB NTPC CBT-2) और फेज-1 की एग्जाम के बीच कितना अंतर होगा.
नई दिल्ली: RRB NTPC CBT-1 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Selection Board) ने पिछले दिनों नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (National Thermal Power Corporation Limited) के पदों पर भर्ती के लिए फेज-1 की एग्जाम (RRB NTPC CBT-1) आयोजित करवाई थी. 'आंसर-की' जारी कर दी गई, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं.
35 हजार से ज्यादा पदों के लिए होने वाली इस एग्जाम में सिलेक्शन के बाद फेज-2 की एग्जाम होगी. ऐसे में यहां जानें फेज-2 की एग्जाम (RRB NTPC CBT-2) और फेज-1 की एग्जाम के बीच कितना अंतर होगा.
एक करोड़ ने दी थी एग्जाम!
RRB NTPC CBT-1 की एग्जाम बोर्ड द्वारा दिसंबर 2020 में शुरू करवाई गई थी. जो 7 पार्ट में जुलाई 2021 में संपन्न हुई. एग्जाम की 'आंसर-की' और 'आंसर शीट' जारी कर दी गई, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किए गए. बता दें कि 35,277 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एग्जाम दी थी.
यह भी पढ़ेंः- IGNOU Admission: यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कल है लास्ट डेट, क्या फिर बढ़ेगी तारीख
CBT-2 और CBT-1 में है कितना अंतर?
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट (RRB NTPC CBT-1 Result 2021) घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सीबीटी-2 (Computer Based Test-2) में पे लेवल के अनुसार अलग-अलग एग्जाम में शामिल हो सकेंगे.
एग्जाम 'पे लेवल' (Pay Level) 2, 3, 4, 5 और 6 के हिसाब से आयोजित होगी. इन एग्जाम में प्रश्नों को कठिनाई लेवल भी पे लेवल के हिसाब से अलग-अलग होगा.
सीबीटी-2 परीक्षा का पैटर्न सीबीटी-1 से काफी अलग होगा. इस एग्जाम में उम्मीदवारों से गणित, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस जैसे सब्जेक्ट्स से प्रश्न पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- दीपावली पर केजरीवाल सरकार का सफाई कर्मियों को तोहफा, नियमितीकरण का किया एलान
WATCH LIVE TV