नई दिल्ली: RRB NTPC CBT-1 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Selection Board) ने पिछले दिनों नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (National Thermal Power Corporation Limited) के पदों पर भर्ती के लिए फेज-1 की एग्जाम (RRB NTPC CBT-1) आयोजित करवाई थी. 'आंसर-की' जारी कर दी गई, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 हजार से ज्यादा पदों के लिए होने वाली इस एग्जाम में सिलेक्शन के बाद फेज-2 की एग्जाम होगी. ऐसे में यहां जानें फेज-2 की एग्जाम (RRB NTPC CBT-2) और फेज-1 की एग्जाम के बीच कितना अंतर होगा. 


एक करोड़ ने दी थी एग्जाम!
RRB NTPC CBT-1 की एग्जाम बोर्ड द्वारा दिसंबर 2020 में शुरू करवाई गई थी. जो 7 पार्ट में जुलाई 2021 में संपन्न हुई. एग्जाम की 'आंसर-की' और 'आंसर शीट'  जारी कर दी गई, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किए गए. बता दें कि 35,277 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एग्जाम दी थी. 


यह भी पढ़ेंः- IGNOU Admission: यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कल है लास्ट डेट, क्या फिर बढ़ेगी तारीख


CBT-2 और CBT-1 में है कितना अंतर?


  • आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट (RRB NTPC CBT-1 Result 2021) घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सीबीटी-2 (Computer Based Test-2) में पे लेवल के अनुसार अलग-अलग एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. 

  • एग्जाम 'पे लेवल' (Pay Level) 2, 3, 4, 5 और 6 के हिसाब से आयोजित होगी. इन एग्जाम में प्रश्नों को कठिनाई लेवल भी पे लेवल के हिसाब से अलग-अलग होगा.

  • सीबीटी-2 परीक्षा का पैटर्न सीबीटी-1 से काफी अलग होगा. इस एग्जाम में उम्मीदवारों से गणित, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस जैसे सब्जेक्ट्स से प्रश्न पूछे जाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः- दीपावली पर केजरीवाल सरकार का सफाई कर्मियों को तोहफा, नियमितीकरण का किया एलान


WATCH LIVE TV