नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पे लेवल 5, 3 और 2 के लिए आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की (Key) जारी कर दी गई है. इस संबंध में बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है. अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर की (Key) डाउनलोड कर सकते हैं. अगर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ती दर्ज करवानी हो, तो वे वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करवा सकतें हैं. बोर्ड की ओर से आपत्ति दर्ज कराने का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. अभ्यर्थी 27 जून 2022 या उससे पहले आपत्ती दर्ज करवा सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपये प्रति सवाल और बैंक सर्विस चार्ज देना होगा. अगर उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो अभ्यर्थी की फीस में से बैंक सर्विस चार्ज काटने के बाद उसकी फीस वापस कर दी जाएगी. रिफंड अभ्यर्थी के उस खाते में किया जाएगा, जिस खाते से उसने ऑनलाइन पेमेंट की होगी.


जूते की दुकान पर काम करने वाले ने खड़ा किया 150 करोड़ का साम्राज्य, जानें पूरी कहानी


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते 27 जून 2022 की रात 23:55 बजे से पहले आपत्ति दर्ज करवा लें. इसके बाद बोर्ड किसी भी तरह की आपत्ती पर विचार नहीं करेगा.


ऐसे करें आंसर की डाउनलोड 
1. अभ्यर्थी सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए NTPC CBT 2 Pay Level 5,3,2 Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा. यहां आप मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपकी आंसर की आपके स्क्रीन पर आ जाएगी. अब आप इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें. 
5. वहीं अगर आपको किसी सवाल पर आपत्ति है तो आप वहां आ रहे ऑब्जेक्शन के लिंक पर क्लिक करें.