Prasar Bharati Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रसार भारती में नौकरी करने के इच्छुक है, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, प्रसार भारती ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रसार भारती में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड-I के पदों को भरा जाना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कल आवेदन करने की लास्ट डेट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में जो कैंडिडेट्स इन पदों पर जॉब के इच्छुक है, वो फौरन अप्लाई कर दें. क्योंकि इसके लिए मात्र एक दिन बाकी है. कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 है. बता दें कि इस वैकेंसी के जरिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, शिमला, चंडीगढ़ देहरादून के लिए हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इस वैकेंसी के तहत प्रसार भारती में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड-I के कुल 11 पदों को भरा जाएगा. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीए या पीजी डिप्लोमा (मार्केटिंग) होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में डायरेक्ट सेलिंग का 1-4 साल का कार्यानुभव होना चाहिए. 


आयु सीमा
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड-I के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है.


सिलेक्शन प्रोसेस
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेड-I के पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स के लिए रिटन एग्जाम और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.


ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन से पहले कैंडिडेट्स भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
इसके बाद कैंडिडेट्स प्रसार भारती की साइट ऑफिशियल वेबसाइट aplications.prasarbharati.org पर जाकर आवेदन करें. 
अगर कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करते समय किसी तरह की कोई समस्या आती है तो एरर मैसेज के के साथ स्क्रीनशॉट के साथ-साथ hrcpbs@prasarbharati.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.


भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें