नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों (Uttar Pradesh Anganwadi workers ) के लिए 50 हजार रिक्तियां हैं. उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी के लिए अब महिला अफसरों का होना अनिवार्य कर दिया गया है. यह भी कहा गया है कि अब चयन की प्रक्रिया में प्राथमिकता सबसे पहले गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के सदस्य को दिया जाएगा. आंगनवाड़ी (Anganwadi) कर्मियों और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया में योग्ताओं को पहले की ही तरह रखा गया है.


जरूरी योग्यता 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंगनवाड़ी (Anganwadi) में आवेदन करने वालों की मेरिट हाईस्कूल, इंटरमीडिएट (Intermediate) व स्नातक (Graduate) अंको के हिसाब से बनाई जाएगी. इनके अंक प्रतिशतो में 10 से विभाजित करने पर जो उत्तर आएगा उसे ही आवेदक का अंक माना जाएगा. वहीं आवेदक का स्नातक के बाद भी कोई डिग्री है तो उसके अंको को जोड़ा नहीं जाएगा. 


यह भी पढ़ें-SSC CGL Recruitment 2020: हाथ से न जाने दें Sarkari Naukri का यह सुनहरा मौका, ssc.nic.in पर करें अप्लाई


आयु सीमा


गरीबी रेखा के निचे रहने वाले लोगों का ही चयन किया जाएगा. जिसके लिए शहर और गांव में रहने वाले लोगों के लिए आय सीमा 56460 रुपए और 46080 रुपये रखी गई है. वही इसमें आवेदन करने के लिए आयु सीमा (Age Limit) को 21 से 45 वर्ष रखी गई है. साथ ही पांच वर्ष तक सहायिका पद पर कार्य कर चुकी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन कर पाएंगी.


यह भी पढ़ें-Ministry Of Railways Recruitment 2021: रेल मंत्रालय में Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, आज है आवेदन का आखिरी 


VIDEO



चयण प्रक्रिया


आंगनवाड़ी (Anganwadi) में आवेदन प्रकाशित होने के बाद पूरी चयन प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी कर ली जाएगी. वहीं पांचवीं पास आवेदकों के लिए सहायिका पद (Assistant), हाईस्कूल पास को आंगनवाड़ी (Anganwadi)  और मिनी केंद्र पर कार्यकर्त्रिय पद पर नियुक्त किया जाएगा. कार्यकर्ता पद के लिए वे ही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने पांच वर्ष सहायिका के पद पर काम किया हो.


नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें