Trending Photos
नई दिल्ली. रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways Recruitment 2021) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आज आवेदन करने का आखिरी दिन है. रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Limited) ने दिल्ली स्थित पंजीकृत ऑफिस से हाल ही में भर्तियों का विज्ञापन जारी किया था.
इनमें सिविल (Civil), इलेक्ट्रिकल (Electrical), फाइनेंस (Finance) और लीगल डिपार्टमेंट (Legal Department) में मैनेजर के पदों पर भर्तियां (Manager Jobs) निकाली गई हैं.
रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) द्वारा जारी इन रिक्त पदों के लिए अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत कर लें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार icron.org पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) के माध्यम से मैनेजर के पदों के लिए (Manager Jobs) आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PNB Recruitment 2021: पंजाब नेशनल बैंक में Security Manager के लिए वैकेंसी, pnbindia.in से Download करें फॉर्म
1. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार icron.org वेबसाइट पर जाकर भर्ती सेक्शन से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
2. आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही दिया हुआ है.
3. इस फॉर्म को पूरा भरें और जरूरी कागजों की फोटो कॉपी और एक हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft, DD) बनवाएं.
4. फॉर्म, कागजों और डिमांड ड्राफ्ट को जमा कराने का पता नीचे है.
5. पता- डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआरएम), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, सी-4, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, साकेत, नई दिल्ली – 110017
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) – हाईवेज (Highways) – 2 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) – बिल्डिंग्स (Buildings) – 2 पद
यह भी पढ़ें- CAG Recruitment 2021: 10811 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) – 20 पद
ज्वाईंट जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)– 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 3 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)– 1 पद
ज्वाईंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस) – 2 पद
मैनेजर (फाइनेंस)– 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)– 3 पद
डिप्टी मैनेजर (लीगल) – 1 पद
नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO