नई दिल्ली: Sarkari Naukari: पुलिस या आर्मी में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक जबरदस्त मौका सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने 1329 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल)
कुल पद-  295 ( UR- 121, EWS- 29, OBC- 79, SC- 61, ST- 5)
असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क)
कुल पद- 624 ( UR- 251, EWS- 62, OBC- 168, SC- 131, ST- 12)
पुलिस सब-इंस्पेक्टर 
कुल पद- 258 ( UR- 145, EWS- 35, OBC- 96, SC- 7)


योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग भी आनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें, तो आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. 


चयन की प्रक्रिया और सैलरी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले  ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद पीएसटी, कंप्यूटर टाइपिं, स्टेनोग्राफी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, पर्सनालिटी टेस्ट  और डॉक्यूमेंट  वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ही इन आधारों पर चयन किया जाएगा. 


एप्लीकेशन फीस और महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है. फीस जमा करने की भी आखिरी तारीख 31 मई ही है. उम्मीदवारों को बतौर एप्लीकेशन फीस 400 रुपये जमा करने होंगे.


कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख से पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


WATCH LIVE TV