नई दिल्ली: झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में सीनियर रेजिडेंट पद की वैकेंसी आई है. विभाग ने इसके लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन (Ranchi Rims Recruitment 2021) जारी किया है. इन पदों के लिए चयन वॉक-इन इंटरव्यू (Walk In Interview) के आधार पर होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभागों में कुल 20 वैकेंसी है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रिम्स की वेबसाइट rimsranchi.org पर विजिट कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियां 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 24 फरवरी 2021
वॉक-इन-इंटरव्यू- 05 मार्च 2021
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम- सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच


ये भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में आर्ट्स टीचर के 1598 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन


पदों का विवरण


पेडियाट्रिक सर्जरी-04 पद
नैनाटोलॉजी-03 पद
नेफ्रोलॉजी-02 पद
मेडिकल ओंकोलॉजी-04 पद
सर्जिकल -02 पद
न्यूरोलॉजी-02 पद
प्लास्टिक सर्जरी-03 पद


सीनियर रेजिडेंट की नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता


अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि/संस्थान से एमबीबीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है.


ये भी पढ़ें- WCR Apprentice Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply


आयु सीमा


सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की अधिक उम्र 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है.
पिछड़ा वर्ग- के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. 
सामान्य वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 45 वर्ष है.
एससीएसटी वर्ग दिव्यांग के लिए 50 वर्ष तक है
पिछड़ा वर्ग के 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.


वेतनमान


बेसिक सैलरी के साथ पे लेवल- 11 (67,700 प्रति माह रुपए)


ये भी पढ़ें - Indian Army TGC Recruitment 2021: सेना में परमानेंट कमीशन पाने का मौका, लाखों की मिलेगी सैलेरी


जान लें ये मुख्य बातें


-तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी इंटरव्यू के समय सबमिट करें.
-अभ्यर्थी को वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.
-एक से अधिक पद के लिए आवेदन करते हैं तो सभी के लिए अलग-अलग फॉर्म भरकर सबमिट करें.
-फॉर्म पर अपना स्वप्रमाणित पासपोर्ट फोटो भी लगाएं.
-सीनियर रेजिटेंड पद पर नियुक्ति सिर्फ तीन साल के लिए होगी.
-संबंधित विषय में अभ्यर्थी का कम से कम तीन साल सीनियर रेजिडेंसी पूरी किए होना चाहिए.
-सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थानों के अभ्यर्थियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी पेश करना होगा.
-अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना चाहिए.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


VIDEO