WCR Apprentice Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply
Advertisement
trendingNow1856850

WCR Apprentice Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply

WCR Recruitment: पश्चिम मध्य रेलवे के तहत भोपाल में सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारखाना में विभिन्न ट्रेड्स में अपरेंटिस की वैकेंसी है. अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा की बजाए सिर्फ मेरिट के आधार पर किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

WCR Apprentice Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply

नई दिल्ली: पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (WCR apprentice Recruitment 2021) का शानदार मौका है. और सबसे खास बात ये है कि चयनित होने के लिए कोई परीक्ष नहीं देनी है. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. दरअसल, सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारखाना, भोपाल (Bhopal) में ट्रेड अपरेंटिस की 165 वैकेंसी है. विभाग ने इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न ट्रेड के लिए की जानी हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  1. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा
  2. पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका
  3. भोपाल Bhopal में ट्रेड अपरेंटिस की 165 वैकेंसी है

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की शुरुआत- 01 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि-30 मार्च 2021

ये भी पढ़ें- UP Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में 1894 शिक्षक पदों पर हो रही हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

पदों का विवरण 

कुल पदों की संख्या- 165
फिटर- 45
गैस और इलेक्ट्रिक वेल्डर- 28
इलेक्ट्रिशियन- 18
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 08
सेक्रिटेरियल असिस्टेंट(अंग्रेजी)-05
पेंटर (जनरल)- 10
कारपेंटर- 20
प्लंबर- 08
सिविल ड्रॉफ्टमैन- 02
टेलर (जनरल)- 05
डीजल मैकेनिक- 07
मैकेनिक ट्रैक्टर- 04
ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल- 05

आवश्यक योग्यता

न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- India Post GDS Recruitment 2021: 3679 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी, बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी

आयुसीमा

न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है. एससी/एसटी को पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष और शारीरिक रूप से दिव्यांग को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. जबकि एक्स सर्विसमैन के लिए भी 10 वर्ष की छूट है.

आवेदन शुल्क

100 रुपये के साथ पोर्टल फीस 70 रुपये और जीएसटी जोड़ कर आवेदन शुल्क देय होगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में हासिल अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Indian Army TGC Recruitment 2021: सेना में परमानेंट कमीशन पाने का मौका, लाखों की मिलेगी सैलेरी

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपरेंटिस पदों के लिए mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस वेबसाइट के होम पेज पर पश्चिम मध्य रेलवे के लिए आवेदन का लिंक दिया गया है. इसे क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news