BSSC Senior Scientist Assistant Recruitment 2022: ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट (Senior Scientist Assistant) के 100 पदों को भरा जाना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएससी (BSSC) ने इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 24 दिसंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स बीएसएससी की ऑफिश्यल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
बिहार में इस भर्ती अभियान के जरिए सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के कुल 100 पदों को भरा जाना है. 


आवेदन की आखिरी तारीख
सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट  के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2022 है.  


आयु सीमा
सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले मेल कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को 21 से 37 साल और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.


एप्लीकेशन फीस
जनरल, बीसी, ईबीसी और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 540 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 135 रुपये फीस तय है.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी एप्लीकेशन पोर्टल onlinebssc.com पर जाएं.
इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रजिस्टर करें.
फिर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लें