DME Senior Resident Recruitment 2022: मेडिकल फील्ड से जुड़े कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन मौका है. डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ( Directorate of Medical Education)  ने सीनियर रेजिडेंट पदों ( Senior Resident ) पर बंपर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएमई ( DME ) की ओर से इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,458 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास गवर्नमेंट मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज ऑफ आंध्र प्रदेश से पोस्ट ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. कैंडिडेट्स योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर लें. 


अप्लाई करने की लास्ट डेट
सीनियर रेजिडेंट पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 19 नवबंर तक का समय है.कैंडिडेट्स के पास केवल दो दिन का समय बाकी है.  ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए फौरन आवेदन कर दें. वरना सरकारी नौकरी की गोल्डन अपॉर्चुनिटी हाथ से निकल जाएगी. 


आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. 


सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन उनके पोस्ट ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले पीजी के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसमें सिलेक्टेट कैंडिडेट्स को सीनियर रेजिडेंट के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
सीनियर रेजिडेंट पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर 65,000 रुपये से लेकर 85,000 रुपये दिया जाएगा.