HSSC Recruitment 2021: पटवारी, ग्राम सचिव भर्ती के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें नई डेट्स और आवेदन प्रक्रिया
HSSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, विज्ञापन 7/2019, 8/2019 और 9/2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर 08 मार्च, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक फिर से खोले गए हैं. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी, नहर पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक फिर से खोल दिए हैं. जो उम्मीदवार HSSC पटवारी और ग्राम सचिव भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवार अब 08 मार्च से दोबारा अप्लाई कर सकेंगे. ऑनलाइन एप्लिकेशन 22 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं.
HSSC Recruitment 2021: नई डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट्स: 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 22 मार्च 2021
फीस जमा करने की लास्ट डेट: 25 मार्च 2021
ऐसे करें आवेदन
विभाग की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, विज्ञापन 7/2019, 8/2019 और 9/2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर 08 मार्च, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक फिर से खोले गए हैं. इसके बाद, वेबसाइट लिंक बंद हो जाएगा. शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 25 मार्च, 2021 (शाम 5:00 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है.
सैलरी
पटवारी - 5200-20200 + 2400 ग्रेड पे
कैनल पटवारी - एफपीएल 19900-63200
ग्राम सचिव - एफपीएल 19900-63200 रुपये
कैनल पटवारी - ग्रेजुएशन
आयु सीमा - 18-42 वर्ष
पटवारी - ग्रेजुएशन
आयु सीमा - 17-42 वर्ष
ग्राम सचिव - ग्रेजुएशन
आयु सीमा - 17-42 वर्ष
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग - 100 रुपये
हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं - 50 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए - 25 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए - 13 रुपये
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त तीनों पदों पर भर्ती के लिए सामान्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. रिजल्ट और दर्ज प्रिफरेंस के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से भी गुजरना होगा. अन्य सभी नियम पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के समान ही रहेंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन
www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/publicnotice/84208-Re-open%20notice-converted.pdf
ज़ी रोजगार समच पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV