IGCAR Recruitment 2021: आईजीसीएआर ने साइंटिफिक और टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, करें अप्लाई
IGCAR Recruitment 2021: इच्छुक उम्मीदवार IGCAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.
नई दिल्ली: नौकरी पाने के लिए की इच्छा रखने वालों के लिए ये सुनहरा मौका है. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (Indira Gandhi Centre For Atomic Research) ने साइंटिफिक ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर और स्टेनोग्राफर समेत 337 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक कैंडिडेट IGCAR की आधिकारिक वेबसाइट https://i-register.in/igcarcertin/Home.html पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म (IGCAR Recruitment 2021) भर सकते हैं.
IGCAR Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख: 15 अप्रैल 2021
आवेदन की आखिरी तारीख: 14 अप्रैल 2021
IGCAR Recruitment 2021: आवेदन करने की फीस
साइंटिफिक ऑफिसर/टेक्निकल ऑफिसर (जनरल/OBC/EWS)- 300 रुपये
SC/ST/PH/महिला- कोई नहीं
कैंडिडेट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यहां हजारों पद पर सरकारी नौकरी का मौका, 1.6 लाख रुपये तक सैलरी; बस करना होगा ये काम
IGCAR Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
साइंटिफिक ऑफिसर- Ph.D, B.Sc/इंजीनियरिंग/संबंधित ट्रेड में 60 फीसदी से ज्यादा मार्क्स हों.
टेक्निकल ऑफिसर- BE/B.Tech/B.Sc/M.Sc/M.Tech, संबंधित ट्रेड में 60 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हों.
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III- 50 फीसदी मार्क्स के साथ क्लास 10 उत्तीर्ण की हो. इंग्लिश शॉर्टहैंड की स्पीड 80 WPM और इंग्लिश की टाइपिंग स्पीड 30 WPM हो.
IGCAR Recruitment 2021: आयु सीमा
साइंटिफिक ऑफिसर- 18-40 साल
टेक्निकल ऑफिसर- 18-25 साल
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III- 18-27 साल
ये भी पढ़ें- यहां कई पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू से सीधी भर्ती, 7th Pay के अनुसार सैलरी; देखें डिटेल
IGCAR Recruitment 2021: नोटिफिकेशन
इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक http://www.igcar.gov.in/recruitment/Advt02_2021.pdf पर जाकर IGCAR Recruitment 2021 का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
कैंडिडेट आवेदन करने से पहले इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (Indira Gandhi Centre For Atomic Research) के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता नौकरी के अनुसार होनी चाहिए. उसके पास आईडी प्रूफ और एड्रेस डिटेल होनी चाहिए.
बता दें फॉर्म भरते समय स्कैन करने के लिए फोटो, साइन और आईडी प्रूफ की जरूरत होगी. फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले दोबारा जरूर पढ़ लें क्योंकि बाद में कोई सुधार नहीं सकेगा.
LIVE TV