7th Pay Jobs, AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: यहां कई पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू से सीधी भर्ती, 7th CPC के अनुसार सैलरी
Advertisement
trendingNow1890183

7th Pay Jobs, AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: यहां कई पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू से सीधी भर्ती, 7th CPC के अनुसार सैलरी

7th Pay Jobs,  AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: जोधपुर एम्स में जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

 AIIMS Jodhpur Recruitment 2021

नई दिल्ली: मेडिकल में नौकरी (Naukri) का जबरदस्त मौका है. जोधपुर एम्स में जूनियर रेजिडेंट (AIIMS Jodhpur Recruitment 2021) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन (AIIMS Jodhpur Recruitment 2021 Notification) भी जारी किए हैं. इसके अनुसार, ये भर्ती 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk- In-Interview) में भाग ले सकते हैं.

  1. जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के पदों पर भर्तियां
  2. आवेदन के जरिए 30 पदों पर की जाएंगी भर्तियां
  3. 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से होगा इंटरव्यू

आधिकारिक नोटिफिकेशन 

आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए कुछ नियम और शर्ते भी दी गई हैं. नियम और शर्ते जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 30 अप्रैल 2021 (शुक्रवार) को सुबह 10:00 बजे मेडिकल कॉलेज, एम्स, जोधपुर में किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- रेलवे में ऑनलाइन इंटरव्‍यू से होगी सीधी भर्ती, 95 हजार तक मिलेगी सैलरी

AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: रिक्ति विवरण 

गैर-शैक्षणिक जूनियर रेजिडेंट (Non-Academics Junior Resident (Clinical)) पद पर कुल 30 भर्तियां की जाएंगी.

AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीख

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 30 अप्रैल 2021 (शुक्रवार) को सुबह 10:00 बजे मेडिकल कॉलेज, एम्स, जोधपुर में किया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का है. इच्छुक उम्मीदवार इसके बीच रिपोर्ट कर दें. 

AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास MCI मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार के लिए रोटरी इंटर्नशिप होना भी अनिवार्य है. इंटर्नशिप पूरी होने का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा.

ये भी पढ़ें- आईसीएमआर में साइंटिस्‍ट के पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी; जल्दी करें आवेदन

AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवार की सैलरी 15,600 से 39,100 + 5,400 (ग्रेड पे) एनपीए प्लस अन्य सामान्य भत्ता होगा. या फिर 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार, (यदि लागू होता है) दिया जाएगा. इसके बाद सैलरी 56,100 रुपये और स्वीकार्य सामान्य भत्ता होगा.

AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: आयु सीमा

गैर-शैक्षणिक जूनियर रेजिडेंट (क्लिनिकल) पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवार को अधिकतम पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम छूट तीन वर्ष है. 

AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया

इन पदों पर साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया की जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें- कांस्‍टेबल के पदों पर निकली 4000 भर्तियां, जल्दी करें आवेदन; ये रहा डिटेल

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट के लिए इस लिंक https://www.aiimsjodhpur.edu.in/residents_rec.php पर विजिट करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक  https://www.aiimsjodhpur.edu.in/residents_rec/adv/ADVERTISEMENT%20for%20...(CLINICAL)-20421.pdf पर विजिट करें।

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news