नई दिल्ली: Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक मौका है. जो युवा जम्मू एवं कश्मीर में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए जेएण्डके सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ( JKSSB) द्वारा की जा रही भर्ती एक बेहतरीन विकल्प है. दरअसल, बोर्ड विभिन्न विभागों में जिला/डिविजन/यूटी कैडर में कुल 2311 पदों के लिए आवेदन मांगा है. लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है. दरअसल, आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मई है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVF की हिट सीरीज Aspirants में जिस LBSNAA का हुआ जिक्र, जानिए क्यों है इतना खास


किन पदों के लिए मांग गए हैं आवेदन
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि कुल 2311 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें से हेल्थ एवं मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 1444 पद, रेवेन्यू डिपार्टमेंट में 528 पद, कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट में 256 पद, जनरल ऐडमिनिस्ट्रेशन डिपोर्टमेंट में 52 पद, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, जस्टिस एवं पार्लियामेंट्री अफेयर्स में 21 पद, डिपार्टमेंट ऑफ स्किल डेवेलपमेंट में 6 पद और  फ्लोरीकल्चर, गार्डेन्स एवं पार्क्स डिपार्टमेंट  में 4 पद खाली हैं. 


कैसे करें आवेदन? 
आवेदन करने के उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं...
1. सबसे पहले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट, jkssb.nic.in पर जाना होगा.
2.होम पेज विज्ञापन संख्या 02/2021 के सामने अप्लाई का विकल्प दिखेगा. 
3. क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. जहां साइन-अप करने का विकल्प मिलेगा. 
4. साइन-अप करने के लिए मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें. 
5. इसके बाद लॉगिन क्रेंडेंसियल्स की मदद से संबंधित पद के लिए आवेदन कर लें.