नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) में नेशनल कैडेट कोर (NCC) स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry) के लिए विज्ञापन जारी किया है. सेना द्वारा एनसीसी स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry 2021) अप्रैल 2021 में शुरू होगी. उससे पहले उम्मीदवारों को भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें.


भारतीय सेना में नौकरी का अवसर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय सेना में नेशनल कैडेट कोर स्पेशल एंट्री के तहत 55 रिक्तियों की घोषणा की गई है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भारतीय सेना के भर्ती (Indian Army Recruitment 2021) पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराए गए हैं.


जरूरी योग्यता


भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री 2021 (NCC Special Entry 2021) के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एनसीसी (NCC) का सी (C) सर्टिफिकेट न्यूनतम बी ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.


उम्मीदवारों की उम्र 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी 


यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी करनी है तो PO के पद पर तुरंत करें अप्लाई, Graduates के लिए शानदार मौका


ऐसे करें आवेदन


1. सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry) 2021 पदों पर आवेदन करने के लिए पोर्टल पर विजिट करें
2. होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. 
3. वहां मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.
4. इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Cotton Corporation Of India: 95 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी, जल्द करें अप्लाई


चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन एसएसबी के दो चरणों  के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग के बाद प्रयागराज (Prayagraj), भोपाल (Bhopal), बेंगलूरु (Bangalore) और कपूरथला (Kapurthala) स्थित चयन केंद्रों पर दो चरणों में आयोजित किए जाने वाले एसएसबी (SSB) के लिए बुलाया जाएगा. पहले चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा.


ज़ी रोजगार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें