NHRC Recruitment 2021: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में Sarkari Naukri का मौका, जानिए आवेदन का तरीका
Sarkari Naukri: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने अलग-अलग पदों के लिए आवेदन (NHRC Recruitment 2021) मंगवाए हैं. योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का अच्छा अवसर मिल रहा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कई पदों के लिए आवेदन (NHRC Recruitment 2021) मंगवाए हैं. यहां स्टेनोग्राफर (Stenographer), रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant), असिस्टेंट लाइब्रेरियन (Assistant Librarian), स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver), सीनियर सुपरिंटेंडेंट (Senior Superintendent), सीनियर ट्रांसलेटर (Senior Translator) सहित अन्य पदों पर भर्तियां चल रही हैं.
एनएचआरसी में कई पदों पर भर्तियां (NHRC Recruitment 2021) की जाएंगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, nhrc.nic.inhrc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इन पदों पर 22 फरवरी 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा. इसलिए फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें.
इन पदों के लिए होंगी नियुक्तियां
स्पेशलिस्ट ग्रेड II (Specialist Grade)- 1, सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst)- 1, हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर (Health Education Officer), साइकोलॉजिस्ट (Psychologist)- 1, सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst)- 1 पद, सीनियर पुलिस अधीक्षक (Senior Police Superintendent)- 3 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar)- 04, रिसर्च ऑफिसर (Research Officer)- 03 पद, सेक्शन ऑफिसर (Section Officer)- 01 पद, सीनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) (Senior Translator- Hindi)- 1 पद, रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant)- 02 पद, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) (Junior Translator)- 01, स्टेनो ग्रेड डी (Steno Grade D)- 09 पद, असिस्टेंट लाइब्रेरियन (Assistant Librarian)- 01 पद, स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver)- 01 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Punjab SSB में 10वीं पास से लेकर Graduates तक के लिए Sarkari Naukri का मौका, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
पद के हिसाब से तय है सैलरी
वरिष्ठ अधीक्षक- 123100 से 215900 रुपये
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 67700 से 208700 रुपये
रिसर्च ऑफिसर- 5610 से 177500 रुपये
सेक्शन ऑफिसर- 47600 से 151100 रुपये
सीनियर ट्रांसलेटर- 44900 से 14200 रुपये
रिसर्च असिस्टेंट- 35400 से 11240 रुपये
जूनियर ट्रांसलेटर- 35400 से 112400 रुपये
स्टेनो ग्रेड- 25500 से 81100 रुपये
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 25500 से 81100 रुपये
नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO