Trending Photos
नई दिल्ली: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब में वैकेंसी (PSSSB Recruitment 2021) निकली है. SSSB पंजाब ने युवाओं से कई पदों के लिए आवेदन (SSSB Punjab Recruitment 2021) मंगवाए हैं. 10वीं पास (10th Pass Jobs) से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं (Graduates) तक के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का यह सुनहरा मौका है.
ये भर्तियां पटवारी (Patwari Vacancy 2021), जिलादार, क्लर्क (Clerk Job) और ड्राफ्ट्समैन (Draftsman Jobs) जैसे पदों पर के लिए चल रही हैं.
पंजाब एसएसएसबी (Punjab SSSB Recruitment 2021) में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है. रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSSB की ऑफिशियल वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2021 तय की गई है. आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 है.
पटवारी, जिलादार और क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में ग्रेजुएट (Graduate Jobs) होना जरूरी है. वहीं जूनियर ड्राफ्ट्समैन (Junior Draftsman) के लिए आवेदकों का 10वीं कक्षा पास होना (10th Pass Jobs) और संबंधित संकाय में दो साल का सर्टिफिकेट (Certificate) या तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. रिक्त पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Secretariat में 12वीं से लेकर Graduation तक के लिए Sarkari Naukri, जानिए आवेदन प्रक्रिया
VIDEO
सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 37 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ आवेदन शुल्क तय किया गया है. सामान्य श्रेणी वालों को 1000 रुपये और एससी (SC), ओबीसी (OBC) व ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. पूर्व कर्मियों के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है. वहीं दिव्यांगों को 500 रुपये जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें- भारतीय रिर्जव बैंक में 10वीं पास लोगों के लिए नौकरी का मौका, तुरंत करें अप्लाई
इन पदों पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. वैकेंसी पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) द्वारा निकाली गई हैं. भर्तियां पंजाब के सरकारी विभागों (PSSSB Recruitment 2021) में होंगी.
पटवारी (राजस्व) - 1090 पद
जिलादार - 36 पद
इर्रिगेशन बुकिंग क्लर्क - 26 पद
जूनियर ड्राफ्ट्समैन - 547 पद
कुल पदों की संख्या - 1699