नई दिल्ली: नौकरी (Sarkari Naukri) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पंजाब राज्य ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड पंजाब सरकार के एक पॉवर ट्रांसमिशन संगठन ने कई पदों पर भर्ती (PSTCL Recruitment 2021) निकाली है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (PSTCL Recruitment 2021) भी जारी किया गया है. इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर / ओटी (इलेक्ट्रिकल, सिविल), अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, डिवीजनल अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर, लोअर डिवीजनल क्लर्क और टेलीफोन मैकेनिक के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी.


आधिकारिक नोटिफिकेशन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pstcl.org पर जाकर नोटिफिकेशन (PSTCL Recruitment 2021 Notification) देख सकते हैं और साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मई, 2021 है. आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ कर ही आवेदन करें क्योंकि गलती होने पर आवेदन फॉर्म निरस्त किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में एसएससी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, मिलेगी अच्छी सैलरी


PSTCL भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें 


ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 26 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 17 मई, 2021 (शाम 5 बजे तक)
भारतीय स्टेट बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 19 मई, 2021


PSTCL Recruitment 2021: रिक्ति विवरण


सहायक अभियंता / ओटी (इलेक्ट्रिकल) - 43
सहायक अभियंता / ओटी (सिविल) - 6
खाता अधिकारी-7 
सहायक प्रबंधक / एचआर- 2
सहायक प्रबंधक / आईटी- 1
डिविजनल अकाउंट- 10
जूनियर इंजीनियर / सबस्टेशन- 200
जूनियर इंजीनियर / सिविल- 15
जूनियर इंजीनियर / कम्युनिकेशन -11
टेलीफोन मैकेनिक- 15
लोअर डिवीजन क्लर्क / टाइपिस्ट- 140
लोअर डिवीजन क्लर्क (एकाउंटेंट) - 40
कुल- 490 पद


ये भी पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली 4000 भर्तियां, मिलेगी अच्छी सैलरी


PSTCL भर्ती 2021: ऐसे करें आवेदन


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी pstcl.org पर जाएं.
अब होमपेज पर, 'भर्ती के लिए सीआरए- 10/2021' पर क्लिक करें.
इसके बाद निर्देश पढ़ें और 'I Agree' बटन पर क्लिक करें.
अब 'Proceed to Register' पर क्लिक करें.
अब सभी विवरण भरें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.


PSTCL Recruitment 2021​: नोटिफिकेशन लिंक


आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/70624/Instruction.html पर विजिट करें.


PSTCL Recruitment 2021: वेबसाइट लिंक


आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के लिए इस लिंक पर https://pstcl.org/ विजिट करें.


ज़ी रोज़गार समाचार पढने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV