Rajasthan REET Exam 2021 Postponed: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा टली, अब इस दिन होगा एग्जाम
Rajasthan REET Exam Postponed: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. राजस्थान के शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राजस्थान सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, 25 अप्रैल को होने वाली REET की परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2021 New Date) अब आगामी 20 जून 2021 को होगी. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: राजस्थान में शिक्षक भर्ती (Rajasthan REET Recruitment 2021) के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तारीख (Rajasthan REET Exam 2021 Postponed) आगे बढ़ा दी गई है. राजस्थान के शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राजस्थान सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, 25 अप्रैल को होने वाली REET की परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2021 New Date) अब आगामी 20 जून 2021 को होगी.
क्यों की गई परीक्षा स्थगित
विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने की वजह से यह परीक्षा स्थगित की गई है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में की गई घोषणा के क्रियान्वयन हेतु आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है.’
ये भी पढ़ें- NTPC भर्ती के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
EWS के उम्मीदवारों को दिया जाएगा मौका
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और REET के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि जल्द ही EWS के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. इसकी तारीखें भी जल्द घोषित की जाएंगी. बता दें कि राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को होना था.
ये भी पढ़ें- UPSC में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम का होगा सेलेक्शन, बस चाहिए ये योग्यता
राजस्थान सरकार के दो साल पूरे
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में 31,000 टीचिंग पदों की भर्ती (Rajasthan REET Exam 2021 Age Limit) के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी. ये परीक्षा 25 को होने वाली अप्रैल थी. मालूम हो कि राज्य में 31, 000 टीचिंग पदों की भर्ती (Rajasthan REET Exam 2021 Notification) काफी समय से लंबित है. लंबित परीक्षा के बारे में स्पष्टता की मांग करते हुए कई उम्मीदवार पिछले साल शिक्षा मंत्री (Rajasthan Eduaction Minister) के पास पहुंचे थे.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV