नई दिल्ली: शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Secondary Education Assam Graduate Teacher Recruitment 2021) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम ने कई पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. इस वैकेंसी के तहत ग्रेजुएट टीचर (संस्कृत) के 241 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.


महत्वपूर्ण तारीखें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 28 फरवरी 2021
ऑनलाइन अप्लीकेशन भरने की आखिरी तारीख- 10 मार्च 2021


ये भी पढ़ें - देश भर के केंद्रीय विद्यालय में बिना एग्जाम सेलेक्शन शुरू, तुरंत करें अप्लाई


योग्यता और चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कला और संस्कृत भाषा में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक परफ़ॉर्मेंस और मेरिट के आधार पर होगा.


वेतनमान


DSE असम ग्रेजुएट टीचर (संस्कृत) भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 14000 रुपये प्रति माह से लेकर 60,500 रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्त होगा. इस वैकेंसी का ग्रेड पे 8700 रुपये प्रति माह होगा. साथ ही कुछ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- CISF Recruitment 2021: CISF में 2000 पदों पर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए मिलेगी Sarkari Naukri; चाहिए ये क्वालीफिकेशन


आयु सीमा


DSE असम भर्ती 2021 के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.


आवेदन शुल्क 


इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV