KVS Recruitment 2021: देश भर के केंद्रीय विद्यालय में बिना एग्जाम सेलेक्शन शुरू, तुरंत करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1861814

KVS Recruitment 2021: देश भर के केंद्रीय विद्यालय में बिना एग्जाम सेलेक्शन शुरू, तुरंत करें अप्लाई

KVS Recruitment 2021:केंद्रीय विद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, काउंसलर, कोच, नर्स, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों को भरने के लिए अप्लीकेशन मांगी गई हैं. इन पदों के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती (KVS Recruitment 2021) अनुबंध के आधार पर की जाएगी.

KVS Recruitment 2021

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में बच्चों को पढ़ाने का सपना कई लोगों का होता है. ऐसे में अगर वहां बिना एग्जाम दिए नौकरी करने को मिल जाए तो बात ही क्या है. केंद्रीय विद्यायल में नौकरी (KVS Recruitment 2021) करने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका है. देश भर में अलग-अलग जगहों पर केवीस में सेलेक्शन शुरू हो गया है. 

  1. केंद्रीय विद्यायल में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका
  2. 8 मार्च 2021 से इन पदों के लिए इंटरव्यू शुरू 
  3. इन पदों के लिए देशभर में कहीं से भी अप्लाई किया जा सकता है
  4.  

कहीं से भी कर सकते हैं आवेदन 

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) ने  पीआरटी (PRT), टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) टीचिंग और कई नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट आधार पर आवेदन मांगे हैं. सोमवार, 8 मार्च 2021 से इन पदों के लिए इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं. आपको बता दें कि इन पदों के लिए देशभर में कहीं से भी अप्लाई किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- International Women's Day 2021: महिला दिवस पर जानें उन Sarkari Naukri के बारें में जो फीमेल के लिए हैं बेस्ट, आवेदन इसी माह में

कई पदों पर है वैकेंसी 

केंद्रीय विद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, काउंसलर, कोच, नर्स, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों को भरने के लिए अप्लीकेशन मांगी गई हैं. इन पदों के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती (KVS Recruitment 2021) अनुबंध के आधार पर की जाएगी.

विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

PGT पद के लिए कैंडिडेट्स के पास सभी विषय में 50 परसेंट अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और संबंधित विषय में बी.एड. होना चाहिए.
TGT के लिए उम्मीदवार के पास सभी विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और संबंधित विषय में बी.एड. होना चाहिए.
PRT के लिए आपके पास 50 परसेंट अंकों के साथ 12 वीं या समकक्ष और 2 वर्ष / बी.ई.आई.एड / बी.एड होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पटवारी के पदों पर बंपर भर्तियां, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू; 63 हजार तक होगी सैलरी

इस लिंक पर विजिट करें

अगर आप इन पोस्ट पर अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो केवी के लिंक पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. मुराबाद केंद्रीय विद्यालय के लिए moradabad.kvs.ac.in पर क्लिक कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय ओडिशा के लिए boudh.kvs.ac.in पर क्लिक करें. 

देश के अलग-अलग केंद्रीय विद्यालयों के लिए इंटरव्यू की तारीखें 

KV Mahabubnagar के लिए इंटरव्यू की तारीख : 08 मार्च 2021
KV Deogarh के लिए इंटरव्यू की तारीख: 09 मार्च 2021
KV Moradabad के लिए इंटरव्यू की तारीख: 10 मार्च 2021
KV Boudh के लिए इंटरव्यू की तारीख: 08 और 09 मार्च 2021
KV Jharsuguda के लिए इंटरव्यू की तारीख: 09 मार्च 2021

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news