UP Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में 1894 शिक्षक पदों पर हो रही हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 1894 पदों (UP Aided Junior High School Teacher Recruitment 2021) पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के तहत सहायक अध्यापक के कुल 1504 पद और प्रधानाध्यापक के 390 पद निर्धारित किए गए हैं. 3 मार्च से यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) शासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के रिक्त पदों (UP Aided Junior High School Teacher Recruitment 2021) पर आवेदन बुलाए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 1894 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के तहत सहायक अध्यापक के कुल 1504 पद और प्रधानाध्यापक के 390 पद निर्धारित किए गए हैं. 3 मार्च से यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि के लिए पढ़ें पूरी खबर.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 3 मार्च, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 8 मार्च, 2021
प्रवेश पत्र - 5 अप्रैल, 2021
परीक्षा की तिथि - 11 अप्रैल, 2021 सहायक अध्यापक पद हेतु सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का समय और प्रधानाध्यापक पद हेतु प्रथम प्रश्न पत्र दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे और द्वितीय प्रश्न पत्र शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Police SI Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में 9534 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
सहायक अध्यापक- इस पद पर चयन के लिए भाषा, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विषय हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी. सामान्य ज्ञान का प्रथम प्रश्नपत्र सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा. इसके साथ ही भाषा, सामान्य अध्ययन तथा विज्ञान एवं गणित में से किसी एक खण्ड का चयन करना होगा. प्रथम प्रश्नपत्र में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे और द्वितीय प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे.
प्रधानाध्यापक - इस पद पर चयन हेतु अर्हता का परीक्षण स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर सामान्य प्रशासनिक क्षमता एवं अन्य विषयों के ज्ञान पर आधारित होगा. वहीं एक प्रश्नपत्र में शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न अधिनियमों, नियमों, शामनादेशों आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे.
आयु सीमा
दोनों पदों के लिए अधिकतम 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें-
शैक्षणिक योग्यता
सहायक अध्यापक के पद हेतु आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं प्रधानाध्यापक पद के लिए किसी भी क्षेत्र में स्नातक के साथ बतौर सहायक अध्यापक 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV