UP Police SI Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में 9534 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1856353

UP Police SI Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में 9534 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (UP Police SI Recruitment 2021) एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 25 फरवरी, 2021 को पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी भर्ती निकली है. यह भर्ती राज्य पुलिस महकमे में निकली है. राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष और फायर), फायर सर्विस सेकेण्ड ऑफिसर के 9534 रिक्त पदों के लिए भर्ती (UPPBPB UP Police SI Recruitment 2021) अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर UP पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानिए पात्रता और आवेदन संबंधी डिटेल.

  1. उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर
  2. यह भर्ती राज्य पुलिस महकमे में निकली है
  3. UP पुलिस पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021

अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 25 फरवरी, 2021 को पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- UP TGT PGT Vacancy 2021: इंतजार होगा खत्म! शिक्षकों के 15,508 पदों पर होने जा रही हैं भर्तियां, जानें डिटेल

महत्वपूर्ण तारीखें 

UP पुलिस भर्ती 2021 आवेदन शुरू: 01 अप्रैल 2021 
UP पुलिस पंजीकरण की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें- RBI Office Attendant Recruitment 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, rbi.org.in पर करें Apply

योग्यता मानदंड  

नागरिक पुलिस में एसआई पद व प्लाटून कमांडर, पीएसी के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. वहीं, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस विषय से स्नातक होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- RVUNL JE Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! इस राज्य के बिजली विभाग में छप्पर फाड़ भर्ती, जानें डिटेल्स

आयु सीमा

इस पद के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 1993 के पहले और 01 जुलाई, 2000 के बाद न हुआ हो. वहीं राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में पांच-पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

आधिकारिक वेबसाइट 

uppbpb.gov.in/SI_PC_FSSO_2021/Vigyapti_SI_PC_2020-21.pdf

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news